जन्माष्टमी पर मायके में राखी बांधने आई विवाहिता की करंट लगने से मौत / PICHHORE NEWS

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बमौरकलां थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव पिपरा से आ रही हैंं। जहां अपने जन्माष्टी पर अपने भाईयो को राखी बाधंने आई बहन की करंट लगने से मौत हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि मृतिका की 2 छोटी-छोटी बेटिया हैं। पुलिस ने इस मामले में मग्र कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

 जानकारी के अनुसार निशा पत्नि जितेन्द्र कोली उम्र 24 साल निवासी पोठियाई खनियांधाना जन्माष्टमी से दो दिन पूर्व अपने मायके पिपरा अपने भाईयो को राखी बांधने के लिए आई हुई थी। जहां 15 अगस्त वाले दिन मकान के पीछे वाले हिस्से मे निशा अपने पडोसियो से बातचीत कर रही थी तभी उपर से निकलने वाले बिजली के तारो पर उसका हाथ पड गया।

हाथ लगते ही निशा को करंट का जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई। मौजुद लोगो ने बिजली के तार को हटाया और निशा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में एक और दुखद पहलु यह हैं कि मृतिका को एक 2 साल और एक 2 माह की बेटी हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CyDv2t