भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवपुरी के पिछोर नगर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा खंडित किये जाने की जानकारी मिली है। जब से प्रदेश में शिवराज सरकार आयी है , प्रदेश में अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
अब पिछोर नगर की यह घटना बेहद निंदनीय है। ऐसा कृत्य कर क्षेत्र का माहौल ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल इसके दोषियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। बाबा साहेब की प्रतिमा को वापस पुराने स्वरुप में ससम्मान स्थापित किया जावे व प्रतिमा की सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये जाये।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3fyYDTy