एडवोकेट शैलेन्द्र समाधिया के पिता को गुमराह कर OTP पूछ लिया, खाते से पार कर दिए 1 लाख / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के विवेकानन्दपुरम कॉलोनी से आ रही है। जहाँ निवासरत शहर के प्रतिष्टित एडवोकेट शेलेन्द्र समाधिया के पिता को निशाना बनाते हुए खाते से 1 लाख रुपये पार कर दिए। इस मामले की शिकायत पीड़ित एडवोकेट के पिताजी ने फिजीकल थाने में की जहाँ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार एडवोकेट शेलेन्द्र समाधिया के पिता राजेन्द्र पुत्र राम सहाय समाधिया शांति नगर में निवास करते है। उनके मोबाइल पर एक अज्ञात न से कॉल आया और आरोपी ने गुमराह कर राजेन्द्र जी से ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी पता चलते ही आरोपी ने एक के बाद एक इसके खाते में जमा 99890 रुपये फ़ोन पे के माध्यम से पार कर दिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2Y2evYP