भुजरिया मेले में लड़की का हाथ पकडऩे पर हुआ विवाद, गांव में तनाव / narwar News

नरवर। कठेंगरा गांव में भुजरिया मेले में उस समय तनाव हो गया जब एक युवक द्वारा लडक़ी का हाथ पकड़ लिया गया। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिससे गांव मेें तनाव फैल गया और घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी और राजेश सिंह चंदेल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की। जिसके परिणामस्वरूप माहौल शांतिपूर्ण हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

ग्राम कठेंगरा मेें हर साल की तरह इस बार भी बरूआ नाले में भुजरिया का मेला आयोजित किया गया था। जिसमं बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां माता मंदिर पर भुजरिया चढ़ाने पहुंची। गांव की परम्परा के अनुसार युवक और वृद्ध एक लाईन में खड़े होकर महिलाओं और बच्चियों के पैर छूकर उनसे भुजरिया ले रहे थे।

इसी दौरान एक युवक ने दूसरे पक्ष की लडक़ी का हाथ पकड़ लिया और उससे बदतमीजी करना शुरू कर दी। इसी कारण दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने मनीष पुत्र सुरेश जाटव की रिपोर्ट पर आरोपी हमीर सिंह, ओमी, राजेश सिंह, महेश ओझा और मल्ले कुशवाह पर मामला दर्ज कर लिया है।

जबकि दूसरे पक्ष के ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मोजीराम कुशवाह की रिपोर्ट पर मोहन, सुनील, रामेश्वर, रामनिवास, अजीत, मनीष और नरेश जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है-
ग्राम में भुजरिया मेला के दौरान मामूली विवाद के बाद जो जातीय संघर्ष की स्थिति बनी उसको लेकर नरबर पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायमकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। ग्राम में शांतिपूर्ण तनाव होकर सामान्य स्थित होने पर पुलिस बल तैनात रहेगा ग्राम की घटना पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है।
मुकेश दुबौलिया, थाना प्रभारी नरवर


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2Pszkbc