तो क्या मंत्री अरविंद भदौरिया के प्रायोजक राघवेंद्र सिंह तोमर हैं, मध्य प्रदेश की राजनीति में कार कनेक्शन / MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के काफी नजदीकी कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद भदौरिया इन दिनों सुर्खियों में है। मुरैना से भोपाल आए कारोबारी राघवेंद्र सिंह तोमर के यहां आयकर विभाग के छापों के बाद दोनों के रिश्तो को लेकर कई तरह की बातें हो रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कुछ फोटोग्राफ जारी करके बताया है कि कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद भदौरिया अपनी निजी एवं राजनैतिक यात्राओं के लिए राघवेंद्र सिंह तोमर की लग्जरी कारों का उपयोग करते थे। इसी के साथ प्रश्न उपस्थित हुआ है कि क्या कारोबारी राघवेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के प्राइवेट है। श्री भदौरिया अपनी योग्यता के आधार पर मंत्री बने हैं या फिर राघवेंद्र तोमर की सिफारिश पर।

ब्यूरोक्रेट का काला धन राघवेंद्र सिंह तोमर के प्रोजेक्ट्स में लगा है

राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्यवाई में कई चौका देने वाले खुलासे हुए। आयकर की जांच में 100 करोड़ नगद और 100 से अधिक प्रॉपर्टी मिली हैं। राघवेंद्र सिंह के साथ अन्य व्यापारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कई आईएएस/आईपीएस और रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स का काला धन राघवेंद्र सिंह तोमर के प्रोजेक्ट्स में लगा है। जिसकी जांच आयकर विभाग की टीम कर रहीं हैं। 

राघवेंद्र सिंह की कार इस्तेमाल करते थे कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह तोमर

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया हैं। जिसमें कहा गया की - मंत्री जी के मित्र पर छापे, बीजेपी की कलह जारी हैं। कल जिस बिल्डर के यहाँ छापे पड़े, अरबों की अवैध संपत्ति का पता चला, उसके नाम से पंजीकृत वाहनों का उपयोग शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया करते हैं। शिवराज जी, हर गिरोह में हिस्सेदारी है, बेहद भ्रष्ट सरकार तुम्हारी हैं। 

तो क्या इसलिए अरविंद सिंह तोमर सीएम शिवराज सिंह को पसंद है 

सबको पता है कि अरविंद सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनवाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी में अपने वीटो का इस्तेमाल किया था। शपथ ग्रहण के बाद से अरविंद सिंह तोमर लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान के नजदीक नजर आए हैं। यहां तक कि दोनों एक साथ कोरोनावायरस से संक्रमित हुए और एक साथ अस्पताल में भर्ती हुए। दोनों ने तीज-त्यौहार अस्पताल में ही मनाए। आयकर छापे के बाद राघवेंद्र सिंह तोमर का चेहरा अरविंद सिंह भदोरिया से बड़ा हो गया है। स्वाभाविक प्रश्न उपस्थित होता है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह तोमर की वजह से अरविंद भदौरिया को पसंद करते हैं। 

मध्य प्रदेश की राजनीति में कार कनेक्शन

पहले राघवेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान की कार चलाते थे आजकल कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, कारोबारी राघवेंद्र सिंह तोमर की कार चलाते हैं। मध्यप्रदेश में एक और नेता है जो भारत के किसी राष्ट्रीय नेता की कार चलाते थे। राजनीति में कार चलाने वाले करोड़पति और पावरफुल होते देखे गए हैं।

21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Es82iU