डॉ ओम प्रकाश दुबे की सेवानिवृत्ति पर किया गया सम्मान / MP NEWS

जावर- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर माध्यमिक खंड के प्रधानाध्यापक डॉ ओम प्रकाश दुबे की सेवानिवृत्ति पर पूर्व प्राचार्य डीसी बाहेती के मुख्य आतिथ्य , प्रभारी प्राचार्य शंकर लाल गुप्ता की अध्यक्षता एवं एमएस ठाकुर श्याम नारायण शर्मा के  विशेष आतिथ्य में और नगर के शिक्षक गणों की उपस्थिति में शाल, श्रीफल ,साफा बांधकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । 

जयनारायण राठोर एवं एमएस तोमर ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी शिक्षकों ने डॉ ओम प्रकाश दुबे का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर शिक्षक बी एल ठाकुर ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक प्रभु लाल मालवीय ने कबीर वाणी प्रस्तुत की। शिक्षकों ने डॉ दुबे के शैक्षणिक कार्य की सराहना की। इसी कारण उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

डॉ दुबे  संस्कृत के प्रादेशिक प्रशिक्षक एवं प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी भी रह चुके हैं। संस्कृत एवं संस्कृति के प्रचार में उनके योगदान को सभी ने महत्वपूर्ण बताया ।इस अवसर पर विशेष रुप से शिक्षक शिवचरण विश्वकर्मा, सूर्यकांत शर्मा, कमलेश खत्री, कमलेश सोनी, मोहन भावसार, मुकेश भावसार, जन शिक्षक द्वय राजेश मालवीय, राजेंद्र सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, अकबर सिद्दीकी, कमलेश जायसवाल, गोपाल सिंह ठाकुर, केलाश सिसोदिया, दिनेश मालवीय, सतीश गुप्ता, रामलाल मालवीय, लखन सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रमिला बैरागी, श्रीमती संध्या सोनी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन जय नारायण राठौर ने एवं आभार पी एल मालवीय ने व्यक्त किया।