कोलारस। कोलारस विधायक वीरेंद्रसिंह रघुवंशी ने पीडीएस राशन की कालाबाजारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं । विधायक रघुवंशी ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विसाहूलाल सिंह को पत्र लिखा है । उन्होंने अपनी कोलारस विधानसभा की सभी 142 उचित मूल्य दुकानों का जिक्र करते हुए कहा है कि 12 में से 1 से 2 महीने का राशन बांटा ही नहीं जा रहा माह हैं।
इसके अलावा 20 % से 25 % हितग्राहियों को कंट्रोल ( उचित मूल्य दुकान ) से खाद्यान्न नहीं मिल रहा , जबकि दुकानों के लिए हर महीने खाद्यान्न वितरण के लिए पहुंचाया जा रहा है । उचित मूल्य दुकान का सेल्समैन खाद्यान्न की चोरी कर बाजार में बेच देता है । जांच में प्रमाणित भी हो जाता है , तो सिर्फ सेल्समैन को हटा देते हैं . लेकिन बेचा गया अनाज बरामद नहीं हो पाता।
जिससे हितग्राहियों को उस महीने का अनाज नहीं मिल पाता । प्रशासन द्वारा संस्था के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती और न ही कालाबाजारी के लिए दोषी माना जाता है , जबकि सेल्समैन की नियुक्ति संस्था द्वारा ही की जाती है । विधायक का कहना है कि वे विधानसभा में प्रश्न के साथ ध्यानाकर्षण भी लगाएंगे।
उधर विधायक के आरोप के बाद जिला एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी नारायण शर्मा ने कहा कि यदि कहीं कालाबाजारी हो रही है तो जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। जिस जगह समय पर राशन पहुंच और दूसरे महीने वितरण कराया है तो इसके बारे में पता लगाएंगे।
इसके अलावा 20 % से 25 % हितग्राहियों को कंट्रोल ( उचित मूल्य दुकान ) से खाद्यान्न नहीं मिल रहा , जबकि दुकानों के लिए हर महीने खाद्यान्न वितरण के लिए पहुंचाया जा रहा है । उचित मूल्य दुकान का सेल्समैन खाद्यान्न की चोरी कर बाजार में बेच देता है । जांच में प्रमाणित भी हो जाता है , तो सिर्फ सेल्समैन को हटा देते हैं . लेकिन बेचा गया अनाज बरामद नहीं हो पाता।
जिससे हितग्राहियों को उस महीने का अनाज नहीं मिल पाता । प्रशासन द्वारा संस्था के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती और न ही कालाबाजारी के लिए दोषी माना जाता है , जबकि सेल्समैन की नियुक्ति संस्था द्वारा ही की जाती है । विधायक का कहना है कि वे विधानसभा में प्रश्न के साथ ध्यानाकर्षण भी लगाएंगे।
उधर विधायक के आरोप के बाद जिला एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी नारायण शर्मा ने कहा कि यदि कहीं कालाबाजारी हो रही है तो जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। जिस जगह समय पर राशन पहुंच और दूसरे महीने वितरण कराया है तो इसके बारे में पता लगाएंगे।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/33t0FCo