शिवपुरी। खबर कोलारस अनुविभाग के जूर गांव के पास बने रेलवे ट्रेक से आ रही हैं जहां मंगलवार की सुबह एक युवक की लाश मिली हैं। बताया जा रहा हैं कि उक्त युवक मालगाडी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि मृतक युवक अपनी बहन से राखी बंधवाकर अपने घर लौट रहा था।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है
जानकारी के अनुसार परमाल ( 35 ) पुत्र गुटू जाटव निवासी देहरदा सड़क राखी बंधवाने के लिए गांव आया था। परमाल बदरवास रहने लगा है और राखी बंधवाने के बाद सोमवार को वापस बदरवास की कहकर निकला था। लेकिन मंगलवार की सुबह 7 जूर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर परमाल की लाश पड़ी मिली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , पहचान नहीं होने पर आसपास तलाश की । इसके बाद मृतक की पहचान परमाल जाटव के रूप में हुई । मृतक बदरवास जाने की बजाय जूर की तरफ कैसे चला गया, इसे लेकर संशय है । पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है
जानकारी के अनुसार परमाल ( 35 ) पुत्र गुटू जाटव निवासी देहरदा सड़क राखी बंधवाने के लिए गांव आया था। परमाल बदरवास रहने लगा है और राखी बंधवाने के बाद सोमवार को वापस बदरवास की कहकर निकला था। लेकिन मंगलवार की सुबह 7 जूर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर परमाल की लाश पड़ी मिली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , पहचान नहीं होने पर आसपास तलाश की । इसके बाद मृतक की पहचान परमाल जाटव के रूप में हुई । मृतक बदरवास जाने की बजाय जूर की तरफ कैसे चला गया, इसे लेकर संशय है । पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2PmNg6P