खनियाधाना। खनियाधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कफार में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है आलम यह है कि सरपंच सचिव रोजगार सहायक मिलकर आए दिन भ्रष्टाचार करने में लगे हुए है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर पंचायत में आये विकास कार्यों में लाखों का घोटाला करने का आरोप लगाया है आपको बता दे सरपंच सचिव घटिया निर्माण कार्य कर लाखों की राशि का गवन कर गए है।
जिसके चलते ग्राम पंचायत मे रोजगार सहायक, सरपंच व सचिव की मिली भगत से फर्जी हाजरी लगाकर मनरेगा के घटिया चेकडेम निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में जमकर हेराफेरी हुई है। ऐसा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर ग्रामीणों का आरोप है साथ ही ग्रामीणों ने यही बताया कि इस संपूर्ण भ्रष्टाचार की जानकारी जनपद के समस्त आला अधिकारियों को भी है लेकिन भ्रटाचारी पंचायत की मलाई उनने भी खाई है जिसके चलते आए दिन शिकायतें होने के बाद भी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
पहली बारिश में जर्जर होने लगा चेकडेम
म पंचायत कफार में भ्रटाचार इस कदर चरम पर है कि हाल ही में बने चेकडेम भी जरजर हो गए है जिनमें निमार्ण के समय उपयोग की गई सिमेंट और गिट्टी पहली बरसात में ही झडना शुरू हो गई है। कुल मिलाकर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे हैं चेकडेम में उनके निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन और घटिया निर्माण समाग्री से कराये जा रहे हैं जहां निर्माण कार्य ईसटीमेट के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत निवासी सियाराम लोधी, हुकम सिंह लोधी सहित ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में जो गिट्टी सीमेंट आदि का उपयोग किया जा रहा है वह पूर्ण रूप से घटिया और गुणवत्ता विहीन है। इसकी शिकायत पंचो ने तकनीकी सहायक को भी दी गई पर तकनीकी सहायक ने निर्माण कार्य पर किसी प्रकार कि कोई रोक नहीं किया गया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3fHGe79