KATNI में 1 परिवार के 24 सदस्य कोरोना पॉजिटिव / MP NEWS

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में गुरुवार देर रात आईसीएमआर लैब जबलपुर से आई 51 सेम्पल की रिपोर्ट में 31 पॉजिटिव केस आए। इनमें सर्वाधिक 28 माधवनगर हैं। यह क्षेत्र पहले से ही शहर का हॉट स्पॉट बना है। 

इसी रिपोर्ट में यहां एक ही परिवार के 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा चार अन्य में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। साथ ही एनेकेजे का 26 वर्षीय रेल कर्मचारी, राम मनोहर लोहिया वार्ड में तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास निवासी 47 वर्षीय पुरुष एवं गर्ग चौराह निवासी 45 वर्षीया महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

कटनी जिले में 31 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब  जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 221 हो गई। ज्ञात हो कि कटनी शहर की जनसंख्या लगभग तीन लाख है ।

07 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3iern63