करैरा। बीते 3 अगस्त को करैरा करैरा थाना अंतर्गत आने वाले गांव चंद्रपाल के रहने वाले 55 वर्षीय धर्मा पाल की हत्या गांव ही लोगो ने इस लिए कर दी थी कि उसका बेटा गांव की लडकी को भगाकर ले गया था। इस रंजिश के चलते लडकी के परिजनो ने मिलकर धर्मा पाल लाठियो से पीट-पीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने इस मालले में हत्या में आरोपी बनाए गए पुलिस के अनुसार हत्या के में आरोपी अंगद सिंह , नीलेश , गजेंद्र और दिनेश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3ama9AO