जबलपुर। मक्का के अमानक बीज का विक्रय करने पर कटंगी बाईपास के पास सागर रोड स्थित बीज विक्रेता प्रतिष्ठान त्रिमूर्ति क्रॉप साइंस के संचालक सुनील कुमार कुशवाहा के विरूद्ध कृषि विभाग द्वारा माढ़ोताल पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग डॉ. एस.के. निगम के मुताबिक उक्त प्रतिष्ठान से ग्राम घाना के कृषक सोनू यादव द्वारा मक्का का बीज खरीदा गया था। सोनू यादव ने मक्का में अंकुरण कम होने की शिकायत जिला कलेक्टर से की थी। उपसंचालक किसान कल्याण ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर इस शिकायत की जांच कराई और बीज विक्रेता के प्रतिष्ठान का निरीक्षण भी किया। जांच और निरीक्षण के दौरान मक्का बीज के नमूने लेकर प्रयोग शाला भेजा गया जिसे परीक्षण में अमानक पाया गया।
उपसंचालक किसान कल्याण ने बताया कि मामले में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पनागर एवं बीज निरीक्षक रश्मि परसाई द्वारा माढ़ोताल पुलिस थाने में विक्रेता सुनील कुमार साहू संचालक मेसर्स त्रिमूर्ति क्रॉप साइंंस के विरूद्ध बीज नियंत्रण आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत आज बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है।