भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के बीच मंगलवार दोपहर खबर आई कि दुनिया भर में मशहूर मध्य प्रदेश के शायर राहत इंदौरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए और शाम से पहले उनके इंतकाल का समाचार आ गया। उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।'
उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई और कहा, 'एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।' बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ क रहे हैं।
राहत इंदौरी के शेर पूरी दुनिया में शिद्दत से सुने जाते हैं। ऐसे किसी मौके के लिए उन्होंने पहले ही लिख दिया था:-
मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना।।
11 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3gQbBxK