इंदौर। गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के गरीब नगर में अजय देवड़ा (उम्र 27 साल) की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले आरोपी मलखान की बेटी को अजय देवड़ा डेट पर ले गया था। इसी बात से नाराज मलखान ने उस पर लाठी से हमला कर दिया और पीट-पीटकर मार डाला।
एसपी महेशचन्द्र जैन के अनुसार, पिछले दिनों आरोपी मलखान की बेटी और एक अन्य युवती दो युवकों के साथ कहीं चली गई थी और शाम को लौट आई थी। मलखान को यह शक था कि उसकी बेटी अजय के साथ गई थी। इसी विवाद में मलखान ने अपनी पत्नी सुंदरबाई और एक अन्य व्यक्ति लाखन के साथ मिलकर अजय की डंडे-लाठियों से बुरी तरह पिटाई कर दी।
अजय को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि गांधीनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों मलखान, उसकी पत्नी सुंदर बाई और लाखन को गिरफ्तार कर लिया है।
18 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/314AccN