माता-पिता की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका" लिख युवक फांसी पर झूल गया / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राजेंद्र नगर क्षेत्र में माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने से तनाव में आए युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार स्कीम नंबर 103 निवासी 19 साल के रितेश पिता देवीलाल ने सुसाइड किया है। रितेश को फंदे पर लटका देख परिजन उसे नीचे उतारकर तत्काल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रितेश ने एक सुसाइड नोट भी छोटा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका। संभवत: उसकी मौत का यही कारण है।

दूसरी और चंदन नगर थाना क्षेत्र में शुभम पिता राजेश राठौर निवासी बजरंग नगर ने फांसी लगा ली। पुलिस की माने तो उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां ने अब दूसरी शादी कर ली है। संभवत: इसी कारण तनाव में आकर उसने जान दे दी।

16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3ar0Rni