युवक को मारा घूंसा, तोड़े दांत, FIR / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। बदरवास के ग्राम मांगरोल में एक आरोपी शैतान सिंह जाटव ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक जनक सिंह पुत्र पुन्ना जाटव के मुंह में घूसा मारकर उसके दांत तोड़ दिए।

दोनों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था और इसी झगडऩे के दौरान आरोपी ने यह घटना कारित कर दी। पुलिस ने आरोपी शैतान सिंह जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3hjydqU