शिक्षक समाचार: शिक्षक संघ के ज्ञापन पर DEO ने जिले के BEO व संकुल प्राचार्यो को दिया अल्टीमेटम / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने पिछले दिनों में डीईओ दीपक पांडे को संकुल व बीईओ स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे थे। डीईओ ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी विकासखंडों के बीईओ व संकुल प्राचार्यों को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए समस्याओं के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा हैं।

निर्देश दिए हैं कि हर माह की 1 तारीख को शिक्षकों व अध्यापकों के वेतन का भुगतान कराया जाए। संकुल स्तर पर संधारित सेवा पुस्तिकाओं का विधिवत परीक्षण कर इन्हें अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं। यदि किसी भी सेवा पुस्तिका में कमी पाई गई तो संबंधित संकुल प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

एचआर, हड़ताल अवधि के वेतन को लेकर भी दिए निर्देश :

डीईओ पांडे ने पत्र में बीईओ को यह भी निर्देश दिए हैं कि शासन के आदेश अनुसार जिन शिक्षकों के वेतन में एचआर लगा दिया गया है लेकिन ऐरियर का भुगतान नहीं किया गया । वे भी वस्तु स्थिति का प्रतिवेदन 7 दिन में सौंपे साथ ही हड़ताल अवधि का वेतन नियमानुसार शीघ्र आहरण कर भुगतान किया जाए।

पिछोर विकासखंड के करीव 40 अध्यापकों को आईएफएमएस पोर्टल से वेतन निरधारण होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया हैं। इसे लेकर भी पिछोर वीईओ से प्रतिवेदन मांगा गया है वहीं नरवर में प्राथमिक शिक्षकों को छटवे वेतनमान की द्वितीय व माध्यमिक शिक्षकों को छठवे वेतनमान की प्रथम व द्वितीय किश्त का भुगतान न होने को लेकर जवाब मांगा हैं।

कई संगठनों ने रखी थी समस्याएं डीईओ के समक्ष पिछले एक महीने में मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस, शासकीय अध्यापक संगठन, मध्य प्रदेश शिक्षकसंघ, राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अलग अलग जिले से जुड़ी समस्याओं को लेकर अलग अलग ज्ञापन सौंपे थे । जिन पर डीईओ ने जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया था।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/30KQJCF