नई दिल्ली। भारत सरकार की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने बाजार में एक धमाकेदार NEW PREPAID RECHARGE PLAN प्लान लॉन्च किया है। मात्र ₹399 में 80 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग ऑफर की गई है।
BSNL NEW 399 PREPAID RECHARGE PLAN प्लान में और क्या-क्या मिलेगा
प्रतिदिन 1GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा।
1GB के बाद अनलिमिटेड डाटा के लिए स्पीड 80 KBPS हो जाएगी।
होम नेशनल रोमिंग जिसमें दिल्ली और मुंबई शामिल है, अनलिमिटेड कॉलिंग।
वॉयस कॉलिंग के लिए 250 आउटगोइंग मिनट (लोकल + STD + आउटगोइंग रोमिंग) मिलेंगे।
BSNL द्वारा इस नए प्लान में रोज 100SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं।
इसके अलावा ग्राहकों को फ्री BSNL ट्यून्स और फ्री लोकधुन कंटेंट का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 80 दिन की है।
यानी यह प्लान आपको ₹5 प्रतिदिन के हिसाब से पड़ेगा।
चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में 14 अगस्त तक
साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि 399 रुपये वाले टैरिफ वाउचर और 1,699 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को 14 अगस्त से चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल से हटा दिया जाएगा।
13 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2DHdzm2