बीच रोड पर आ गई गाय और टकरा गई BIKE से 1 की मौत 2 घायल / Pohri News

पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी खुर्द के पास शिवपुरी-श्योपुर मार्ग पर मंगलवार को सड़क पर अचानक एक गाय आ गई । इससे एक बाइक टकरा गई और एक युवक की मौत व दो युवक घायल हो गए।

शिवदयाल सिंह प्रजापति 45 वर्ष पुत्र रतीराम प्रजापति निवासी रातौर पोहरी से दो अन्य साथियों के साथ शिवपुरी की ओर आ रहा था। तभी सड़क पर अचानक गाय आ गई और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गाय से टकरा गई।

इससे पीछे बाइक पर बैठे शिवदयाल की मौत हो गई और दो अन्य साथी गंभीर घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2YgW4Qi