भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गांधी नगर इलाके की पारदियों की बस्ती में दो परिवार झगड़ गए। मारपीट में घायल एक परिवार के बच्चे की मौत हो गई। परिजन ने दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजधानी के गांधी नगर इलाके में पारदियों की बस्ती है। बताया जा रहा है कि यहां मंगलवार देर रात दो परिवारों में किसी बात पर कहासुनी हुई और जमकर लाठी-डंडे चले। झड़प के दौरान एक परिवार के डेढ़ साल के बच्चे की पीठ में चोट आई थी। झगड़ा शांत होने के बाद लोग अपने-अपने घरों में सो गए।
सुबह डेढ़ साल का बच्चा बिस्तर पर मृत मिला। इससे बस्ती में फिर हंगामा शुरू हो गया। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। एहतियातन बस्ती में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3iS9Pgi