भोपाल में कलेक्टर ऑफिस की दीवार पर युवक का शव टंगा मिला / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते कदम के बीच आत्महत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, हाल ही में आत्महत्या का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के PS कोहेफिजा में एक युवक ने लगाई फांसी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 

दरअसल राजधानी भोपाल के कोहेफिजा स्थित कलेक्टर ऑफिस की दीवार पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जाती है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोहेफिजा पुलिस मरने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

बता दे कि कलेक्टर के सामने रिकॉर्ड रूम की दीवार के पीछे मिले मृतक का नाम सुमित यादव था। वह कलेक्ट्रेट में ही चाय का ठेला लगाता था। युवक की खुदकुशी करने का कारण अज्ञात है इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

18 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3gbit7Q