भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों एवं उनके परिवार/आश्रितों के इलाज के लिए सरकार ने 93 प्राइवेट अस्पतालों को मान्यता दी है। यानी यदि कोई शासकीय कर्मचारी, उसके परिवार का सदस्य या आश्रित इन 93 प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कर आता है तो उसके इलाज का खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा। 93 प्राइवेट अस्पतालों की सूची 14 अगस्त 2020 को जारी की गई।
LIST OF RECOGNIZED HOSPITALS FOR THE TREATMENT OF MP GOVERNMENT EMPLOYEES AND FAMILY date 14 aug 2020
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Qz8YFj