भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। सरकारी रिपोर्ट में एक आंकड़ा राहत देता है तो दूसरा दहशत पैदा करता है। आज पॉजिटिव मामलों की संख्या थोड़ी कम (750) है, तो कोविड-19 से मरने वालों की संख्या ज्यादा (14) है। पॉजिटिविटी रेट भी 5.8% है, यानी कम नहीं हुआ है। सैंपल की संख्या कम थी इसलिए पॉजिटिव की संख्या कम नजर आ रही है।
MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 03 AUG 2020
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 03 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:-
12862 सैंपल की जांच की गई।
92 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
12112 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
750 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
14 मरीजों की मौत हो गई।
549 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 34285
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 900
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 24099
3 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 9286
3 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3217
MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें
मध्य प्रदेश में कुल कोरोनावायरस कोई फायदा दिखाई नहीं दिया।
जुलाई के महीने में मध्य प्रदेश के जितने भी लाखों को कंटेनमेंट जॉन बनाया गया, उनमें से ज्यादातर को सैनिटाइजर नहीं किया गया।
10 दिन के टोटल लॉकडाउन में भोपाल कलेक्टर ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने की बात की थी परंतु ऐसा नहीं हुआ।
166 नए मरीजों के साथ भोपाल आज पूरे मध्यप्रदेश में अकेला ऐसा जिला है जहां 100 से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं।
सरकारी रिपोर्ट में कुल 14 मरीजों की मौत बताई गई है जिसमें से छह भोपाल में है।
इंदौर की स्थिति में आज भी सुधार (91) दिखाई दिया है।
ग्वालियर की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री की शाबाशी के बाद ग्वालियर में करीब 200 नए पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं। एक्टिव केस बढ़कर 662 हो गए।
जबलपुर में 64 पॉजिटिव के साथ 500 का आंकड़ा पार कर लिया। यहां एक्टिव किस की संख्या 512 हो गई है।
भोपाल-इंदौर के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन, खरगोन, नीमच, बड़वानी, सागर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, दमोह और अलीराजपुर ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 100 से अधिक है यानी यह इलाके महामारी की चपेट में आ सकते हैं।
03 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
मध्यप्रदेश में अब कोई लॉकडाउन नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
अब बिना OTP के नहीं मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
ग्वालियर में 17 साल के लड़के ने 20000 रईसों को 1.5 करोड़ का चूना लगा डाला
COLLEGE EXAM को लेकर UGC ने फिर से बयान जारी किया
भोपाल पुलिस और ICICI BANK की चूक के कारण निर्दोष नागरिक बलात्कार के मामले में जेल की सलाखों तक पहुंच गया
कर्मचारियों के लिए नए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन शुरू, पढ़िए कितने प्रतिशत बढ़ेगा
MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
दवाई वाला कैप्सूल क्या प्लास्टिक से बना होता है, यहां पढ़िए
मध्य प्रदेश पुलिस कर्मचारियों के जिले से बाहर जाने पर प्रतिबंध
चॉकलेट की मजेदार कहानी: किसकी बेटी है, कब पैदा हुई, कहां बड़ी हुई और कब मिस वर्ल्ड बनी
भाजपा नेता का फोन आया तो कोरोना नेगेटिव को पॉजिटिव लिख दिया
HERO का नया Electric स्कूटर मात्र ₹2999/m में
असली स्टाम्प का दोबारा प्रयोग करने पर क्या FIR दर्ज हो जाएगी, यहां पढ़िए
मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 9000 के पार, आज 921 पॉजिटिव, 10 मौतें
ग्वालियर में स्वास्थ्य कर्मचारी मिथुन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
DAVV INDORE: BEd, MEd और MPed एडमिशन के लिए गाइडलाइन और डेट चार्ट
दुनिया का पहला इमोजी किसने और क्यों बनाया, यहां पढ़िए
अब बिना OTP के नहीं मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
ग्वालियर में 17 साल के लड़के ने 20000 रईसों को 1.5 करोड़ का चूना लगा डाला
COLLEGE EXAM को लेकर UGC ने फिर से बयान जारी किया
भोपाल पुलिस और ICICI BANK की चूक के कारण निर्दोष नागरिक बलात्कार के मामले में जेल की सलाखों तक पहुंच गया
कर्मचारियों के लिए नए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन शुरू, पढ़िए कितने प्रतिशत बढ़ेगा
MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
दवाई वाला कैप्सूल क्या प्लास्टिक से बना होता है, यहां पढ़िए
मध्य प्रदेश पुलिस कर्मचारियों के जिले से बाहर जाने पर प्रतिबंध
चॉकलेट की मजेदार कहानी: किसकी बेटी है, कब पैदा हुई, कहां बड़ी हुई और कब मिस वर्ल्ड बनी
भाजपा नेता का फोन आया तो कोरोना नेगेटिव को पॉजिटिव लिख दिया
HERO का नया Electric स्कूटर मात्र ₹2999/m में
असली स्टाम्प का दोबारा प्रयोग करने पर क्या FIR दर्ज हो जाएगी, यहां पढ़िए
मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 9000 के पार, आज 921 पॉजिटिव, 10 मौतें
ग्वालियर में स्वास्थ्य कर्मचारी मिथुन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
DAVV INDORE: BEd, MEd और MPed एडमिशन के लिए गाइडलाइन और डेट चार्ट
दुनिया का पहला इमोजी किसने और क्यों बनाया, यहां पढ़िए
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3fqk09Q