शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव से आ रही है। जहां बीते रोज सुरवाया थाना प्रभारी ने एसपी राजेश सिंह चंदेल की सूचना पर कट्टू वाहन को पकडा है। इस लोडिंग में पशु क्रूरता के साथ भरे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों को भी हिरासत में लिया है।
कल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लोडिंग वाहन में पशुओं को क्रूरता के साथ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी सुरवाया दीप्ती तोमर को चैंकिंग के लिए आदेशित किया। जिसपर से पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक गाडी को पकडा है।
बताया गया है केि ट्रक क्रमांक यूपी 56 टी 6748 की जब तलाशी ली तो इसमें 8 भैंस और 4 गाय ठसाठस भरी हुई थी। जिसपर से पुलिस ने इस मामले में आरोपी जमशेद पुत्र अब्दुल जब्बार उम्र 22 साल सोनवर्ष थाना पुरंदरपुर जिला महाराजगंज उत्तरप्रदेश और हीरालाल पुत्र शादीलाल त्यागी उम्र 55 साल निवासी जमुनिया तालाब थाना मंडी जिला सीहोर को गिरफ्तार कर आरोपीयों के खिलाफ धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 66, 192(क) एम.व्ही. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3arX09k