इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी दिल्ली और मुंबई की तरह कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ सौ पार ही रही। अगस्त माह के मात्र 8 दिनों में 1068 कोरोना संक्रमित मिल चुके है।
इंदौर शहर में 8516 मरीजों की जांच हुई, जिसमें से 173 मरीज मिले। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार रात को कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 184 पर पहुंच गया था। मेडिकल बुलेटिन में दो मरीजों की मौत की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 333 हो चुकी है। शहर में पॉजिटिव मरीज 8516 हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया के अनुसार, अब तक 1,54,565 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 8516 मरीज पॉजिटिव आए हैं। जांचे गए 2770 सैंपल में से 2565 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक कुल 5899 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 3522 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जो अब तक लिए गए सबसे अधिक सैंपल हैं।
09 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/31Dgeou