भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7500 के पार, 150 नए कोरोना पॉजिटिव मिले / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को एक बार फिर 150 नए केस मिले हैं।  इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 7525 हो गयी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को, 142  पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या कुल 7375 हो गई।  

आज शुक्रवार तक मध्य प्रदेश के भोपाल में 150, इंदौर में 157, ग्वालियर 89, जबलपुर में 77, उज्जैन में 13, खरगौन में 28, बड़वानी में 27, भिंड में 17, धार में 19, रीवा में 14, रायसेन में 11, होशंगाबाद में 19, दमोह में 22, सतना में 10, कटनी में 13, झाबुआ में 18 और सिंगरौली में 14 बीते चौबीस घंटे में नए केस मिले।

मध्य प्रदेश की जेलों में लगभग 137 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जेलों में कैदियों के परिजनों से मुलाकात की वर्चुअल व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उनकी टैस्टिंग व क्वारैंटाइन की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। सिंगरौली जेल में स्थान कम होने से अन्य स्थान की व्यवस्था भी की जा रही है।

07 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2XSH0IL