शिवपुरी। ग्राम पंचायत सचिव राजधर (56) पुत्र स्व.पहलवान सिंह यादव निवासी निवासी वेदमऊ के घर 26 अगस्त की रात अज्ञात चोर घर में घुस आए। रात करीब 11.30 से 12.30 बजे के बीच चोर घर में घुसे और 70 हजार नगद व आधा किलो चांदी की पायलें चुराकर ले गए हैं। परिजन जागे तो घर के गेट खुले मिले। रन्नौद थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
उधर पिपरोदा उबारी गांव में रामदास पुत्र अनरत साहू और जितेंद्र परमार पुत्र राजपाल सिंह के घर के 23 अगस्त की रात ताले तोड़कर अज्ञात चोर घुस गए। रामदास के घर के पिछले कमरे का ताला टूटा मिला और अंदर रखा स्टील का डब्बा गायब था।
जिसमें सोने के दो हजार, चार मंगलसूत्र व अन्य सोने-चांदी के आभूषण चोरी चले गए हैं। वहीं जितेंद्र के घर भी सोने-चांदी के आभूषण चोरी गए हैं। स्टील के डिब्बे मेंस्टील का डब्बा वीरन केवट के बाड़े में चीरा के बगल में पड़ा है। मायापुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/31DA8RM