इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से नर्मदा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। इंदिरा सागर बांध में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण 20 गेट खोलकर बांध से 31 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार रात 11 बजे इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का ब्रिज के ऊपर से नर्मदा नदी का पानी गुजरा।
दोपहर 3 बजे से ही पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर आवागमन रोक दिया गया था। इसी तरह खंडवा-भोपाल मार्ग स्थित नर्मदानगर के पुल से भी सुबह 7 बजे आवागमन बंद कर दिया गया था। यह नौबत इसलिए बनी, क्योंकि होशंगाबाद में एक दिन में 17 इंच बारिश हुई। मोरटक्का पुल रात 11 बजे डूब गया, जो अब भी जलमग्न है। पुल पर से 5 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है। हालात को देखते हुए होमगार्ड समेत पुलिस के 300 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
2013 में भी इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का ब्रिज के ऊपर से पानी गुजरा था। कुछ दिनों के लिए ट्रैफिक बंद कर दिया था। 2019 सितंबर में भी पानी पुल को छूकर निकला था। इस दौरान करीब 7 दिनों तक ट्रैफिक बंद रहा था।
30 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2YMvXkt