भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देश के दूसरे ज्यादा संक्रमित राज्यों से तुलना करके संतुष्ट हो रही है परंतु हालात यह है कि मध्य प्रदेश के ताजा आंकड़े, मध्य प्रदेश के पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। आज मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिकों की संख्या 40734 हो गई। कल मरने वालों का आंकड़ा 1000 के पास चला गया था।
MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 10 AUG 2020
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 11 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:-
21217 सैंपल की जांच की गई।
436 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
20374 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
847 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
18 मरीजों की मौत हो गई।
900 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 40734
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1033
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 30559
11 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 9105
11 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3194
MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें
आज की रिपोर्ट में संक्रमित इलाकों की संख्या बढ़ गई।
महामारी से लड़कर स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या में भी 30000 का आंकड़ा पार कर लिया है।
सबसे अच्छी बात है कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 6% से घटकर 4% आ गया। इसे 2% होना चाहिए।
इंदौर के हालात तेजी से खराब हो रहे हैं। 176 पॉजिटिव के साथ 2563 एक्टिव केस।
भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है।
आज की रिपोर्ट में उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, सागर, रतलाम, मंदसौर, देवास, रीवा, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी, दमोह, दतिया, सतना, कटनी, झाबुआ और शहडोल में 10 से अधिक संक्रमित नागरिक पाए गए हैं।
11 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/30JR7kQ