शिवपुरी। शहर के बड़ौदी में संचालित कोचर फायनेसियल सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के मैनेजर अशोक यादव द्वारा एक युवक से लोन दिलाने के नाम पर 30330 रूपए ठग लिए और रूपए लेने के बाद उसका फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। जिससे परेशान होकर पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी फायनेंस कम्पनी के मैनेजर अशोक यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बडौदी पेट्रोल पम्प के पास शर्मा के मकान में कोचर फायनेंस सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड का कार्यालय संचालित है। जिसमें लोगों को उनकी जरूरतों के लिए हर तरह से लोन उपलब्ध कराया जाता है। बीते वर्ष 2019 के सितम्बर माह में फरियादी सत्यप्रकाश पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी बाचरौन चौराहा पिछोर ने लोन के संबंध में कम्पनी के मैनेजर अशोक यादव से सम्पर्क किया ।
जिस पर आरोपी मैनेजर ने उससे पेन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और मकान की रजिस्ट्री एवं स्टाम्प फीस 30330 रूपए जमा करा लिए और उसे उक्त राशि की प्रिंटेड रसीद दी। बाद में उसे आरोपी ने आश्वस्त किया कि कम्पनी का एप्रूवल आते ही उसे लोन की राशि मिल जाएगी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी उसे लोन नहीं मिला और आरोपी ने उसका मोबाइल उठाना भी बंद कर दिया।
बाद में आरोपी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो गया। कई बार वह कम्पनी के कार्यालय भी पहुंचा, लेकिन वहां भी उसे कोई नहीं मिला। बाद में पीड़ित युवक ने कोतवाली में एक शिकायती आवेदन दिया। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3ac2PHX