भोपाल में मोती महल भरभरा के गिरा, 30 से ज्यादा कारें दबी / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दीवारें गिरने से हादसे हो रहे हैं। सोमवार सुबह राजधानी के फतेहगढ़ इलाके में स्मार्ट पार्किंग के पास 150 साल पुरानी मोती महल इमारत का एक हिस्सा भरभरा के गिर गया। पार्किंग में गिरे मलबे के कारण करीब दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं।  राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक मलबे में किसी के दबे होने की सूचना नहीं थी। देखरेख नहीं होने की वजह से मोतीमहल के पहली मंजिल पर अवैध रूप से मजदूर भी रहने लगे थे।  

लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने के बाद वे अपने गांव चले गए। हादसे के बाद जब जांच टीम पहुंची तो मजदूरों का सामान भी कमरों में मिला। इब्राहिमपुरा और दामखेड़ा में भी दीवारें गिर चुकी हैं। सोमवार सुबह यह हादसा फतेहगढ़ इलाके में सदर मंदिर के सामने हुआ। इमारत काफी पुरानी बताई जाती है। दीवारों को लकड़ियों के सहारे रखना बताया गया। मलबे के गिरने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग अपनी-अपनी गाड़ियों की तलाश में जुट गए। एहतियात के लिए पुलिसबल तैनात किया दिया है। फिलहाल, मलबा हटाया जा रहा है।

मोती महल में अवैध पार्किंग को लेकर जब नगर निगम के अपर आयुक्त शास्वत मीणा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हमें अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोती महल में कई सरकारी कार्यालय हुआ करते थे, लेकिन महल के जीर्णोद्धार के चलते इन्हें शिफ्ट किया जा चुका है। वर्तमान में निगम के पास भवन के कुछ कमरे हैं। वर्तमान में सदर मंजिल को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। उक्त भवन निगम की हेरिटेज योजना में शामिल है। इसके लिए करीब पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सदर मंजिल के बाद मोती महल का लुक भी बदला जाएगा। जानकारों का कहना है कि महल के गेट काफी कमजोर हो रहे हैं। ऐसे में समय रहते इनका मेंटेनेंस करना चाहिए, ताकि इसका आकर्षण बना रहे और हादसा भी न हो।

31 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2QI1Q9m