भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी विवाह के लिए भले ही 20 लोगों की लिमिट हो, लेकिन शहर के दो रईस परिवारों ने अपने बेटे और बेटी की शादी कराने के लिए इस नियम को तोड़-मरोडकर रख दिया। जुलाई माह में हुई इस शादी में 250 लोग शामिल हुए थे। जुलाई माह के अंत में इस शादी का असर दिखने लगा है।
250 बरातियों में से अब तक 48 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें से अधिकतर लोग तो दोनों रईस परिवारों के हैं। ये लोग एक दो नहीं बल्कि पांच से अधिक कॉलोनियों जैन नगर लालघाटी, ग्रीन वुड्स कालोनी, आदित्य एवेंन्यू, जानकी नगर, सरस्वती नगर जवाहर चौक आदि में रहते हैं। इस शादी में जैन नगर कॉलोनी लालघाटी ओर गुफा मंदिर क्षेत्र की कॉलोनियों में रहने वाले सबसे ज्यादा लोग शामिल हुए थे। यहां के अब तक करीब 20 से अधिक लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं। यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
मालूम हो कि भोपाल में इन दो रईस परिवारों की शादी के चर्चे भी आम रहे। जो लोग इस शादी में शामिल हुए उन्होंने शादी कार्यक्रम की तारीफ भी की थी, अब वे कोरोना संक्रमित होने लगे हैं तो वे अब पूरे मामले को छुपाने में लगे हैं। खास बात यह है कि जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के आला अधिकारियों को भी इस शादी के बारे में पूरी जानकारी है, लेकिन वे भी चुपचाव इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं और भोपाल में ऐसी किसी भी शादी के न होने की बात कहकर मामले को टाल रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ पॉजिटिव लोगों ने इस मामले की पुष्टि की है, लेकिन वे खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनका कहना है शादी एक मंदिर में हुई थी तथा उसका रिसेप्शन एमपी नगर और श्यामला हिल्स स्थित दो अलग अलग होटलों में दिया गया था। इसमें ही 250 लोग शामिल हुए थे।
01 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता हैलैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है
ग्वालियर कलेक्टर से मुख्यमंत्री खुश लेकिन मुख्य सचिव असंतुष्ट
MP COLLEGE ADMISSION 2020 के लिए CAP की गाइड लाइन जारी
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर
मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन से पहले रविवार को बाजार नहीं खुलेगा: नरोत्तम मिश्रा
भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव
मध्यप्रदेश में कोई भी कलेक्टर डायरेक्ट लॉकडाउन नहीं कर सकेगा
मध्य प्रदेश कोरोना: 4 जिले सुरक्षित 5 जिलों में खतरा, शेष में कलेक्टर और कोरोना के बीच लुका छुपी
MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
मध्यप्रदेश में मंत्रियों के वेतन से कोरोना कटौती
मेरी वाइफ चिंगारी एप पर पॉपुलर होने के लिए पराए पुरुषों के साथ
इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर एक्ट्रेस के बोल्ड सीन शूट करके
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/31ceUsu