शिवपुरी। जिलें में रेलवे ने अंडरपास बनाए हैं वे जान लेवा साबित हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है बीते रोज ग्वालियर के व्यापारी राकेश राठौर के साथ। फोरलेन बायपास निर्माण चल रहा हैं लेकिन निर्माणाधीन बायपास पर कोई सूचना बोर्ड और बैरीकेटस ना होने के कारण लोग उस पर अपनी गाडी दौडा रहे हैं और फस रहे हैं। एक परिवार इस बाईपास पर चल दिया और फस गया रेलबे के अंडरपास के भरे पानी में,ग्रामीणो ने कार के कांच तोडकर इस परिवार को निकाला है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के व्यापारी राकेश राठौर निवासी अशोक कालोनी ग्वालियर का परिवार संकट में पड़ गया। कोटा से ग्वालियर लौटते समय राठौर फोरलेन वायपास पर मुड़ गए लेकिन रास्ते में फोरलेन पर काम के कारण रास्ता बंद होने से उन्हें पिपरसमां से शिवपुरी आने के रास्ते का चयन करना पडा।
इस रास्ते में रेलवे ने एक अंडरपास बनाया हैं लेकिन इसमें पानी के निकासी की जगह ना होने के कारण इसमें पानी भरा हैं। यह परिवार जब अपनी कार से इस अंडरपास पर पहुंचा तो देखा की पानी भरा हैं। पानी कितना भरा हैं इसकी जानकारी इस परिवार को नही थी उन्होने इस अंडरपास में अपनी गाडी डाल दी। बताया जा रहा हैं कि जैसे—जैसे कार आगे बढ़ रही थी पानी का स्तर भी बढ रहा था।
गाडी जैसे ही रेलवे के अंडरपास के पास पहुंची तो गाडी उसमें लगभग 5 फुट डूब गई और बंद हो गई और उसके सभी गेट लॉक हो गए। महिलाओं सहित कार में सवार 5 लोग पानी में ही फस गए और कार पानी में तैरने लगी।
बताया जा रहा हैं कि जब गाडी इस अंडरपास में फसी थी तो वहां काई नही था। इस गाडी में बैठे लोगो ने कार के शीशे और गेट खोलने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नही हो सके। तभी कुछ ग्रामीण वहां से गुजरे उन्होने इस गाडी को पुल के नीचे देखा तो ग्रामीण कार के पास पहुंच गए।
कुछ देर वाद ग्रामीणो को मामला समझ में आया तब किसी तरह उन्होने कांच के आगे शीशे को तोडा और इस परिवार को बहार निकाला। जिले में रेलवे के जितने भी अंडरपास बनाए हैं उन सभी का यही हाल हैं सबमें पानी भरा हैं लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर वहां से निकल रहे हैं।
राठौर ने बताया कि हमारा परिवार गाडी में लगभग 20 मिनिट तक फसा रहा और यह 20 मिनिट जिंदगी और मौत के बीच के थे। हमारी गाडी बंद होने के कारण पूरी लॉक हो गई गेट और शीशे नही खुल रहे थे। हम अंदर बंद थे। वह तो भगवान ने हमारी मदद के लिए कुछ ग्रामीण भेज दिए उन्होने कार का कांच तोडकर हमे निकाला नही तो भगवान जाने क्या होता।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2FciU58