शिवपुरी। अमोला घाटी के पास कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर वन- वे होने की वजह से ट्रक और मिनी ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं । जंगली जानवरों के आने जाने के लिए फोरलेन हाईवे पर सुरवाया व अमोला घाटी के बीच दो जगह अंडरपास बनाए जा रहे हैं। काम की रफ्तार धीमी होने से वन- वे से निकल रहे वाहन आपस में टकरा रहे हैं। इससे आए दिन हादसे और ट्रैफिक जाम के हालत निर्मित हो रहे हैं ।
गुरुवार की तड़के 4 बजे ट्रक क्रमांक यूपी 93 एटी 7925 कानपुर से शिवपुरी आ रहा था और मिनी ट्रक ( आयशर ) क्रमांक एमपी 06 जीए 2251 शिवपुरी से झांसी की तरफ जा रहा था । तभी अमोला घाटी के पास फोरलेन वन- वे पर दोनों ट्रक आपस में टकरा गए। आयशर ट्रक में सवार हेल्पर गुडु ( 36 ) पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी श्योपुर की मौत हो गई ।
वहीं ड्राइवर औसाफ पुत्र हनीफ अहमद घायल हो गया । वहीं ट्रक में सवार छोटे पुत्र विश्राम शंकवार निवासी कानपुर व लक्ष्मी नारायण पुत्र छोटेलाल गौतम निवासी भौगनीपुर घायल हो गए । पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है ।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/31hXrAh