जिले में सपर्दंश से 2 बच्चो की मौत / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। जिले के मायापुर और पोहरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग की कायमी कर ली है। पहली घटना मायापुर के ग्राम पहाड़ाकलां में घटित हुई जहां 9 वर्षीय बालक कल्ला पुत्र वीरसिंह अहिरवार को सांप ने काट खा लिया।

जबकि दूसरी घटना पोहरी के ग्रांम देवरीखुर्द में घटित हुई। जहां घर में खेल रही 4 वर्षीय बालिका साक्षी पुत्री रामसेवक धाकड़ को सांप डस लिया और दोनों बच्चों की मौत हो गई।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CHTlrO