बड़ी खबर: कोरोना से 2 मरीजो की मौत, मरने वालों में एक महिला एक पुरूष / Shivpuri News

शिवपुरी। पिछले 24 घंटे की सबसे बडी खबर कोरोना को लेकर आ रही हैं कि 2 कोरोना पॉजीटिव मरीजो की मौत हो गई हैं। एक मरीज को गुना से शिवपुरी रैफर किया गया था। वही दूसरी मरीज महिला हैं इसकी मौत ग्वालियर में ज्यरोग्य अस्पताल मे हुई हैं। यह भी कोरोना पॉजीटिव थी।

जानकारी के अुनसार हेमराज पंत उम्र 65 साल निवासी गुना को कफ कोल्ड फीवर था जिसके चलते इन्होंने अपना कोरोना का सेम्पल गुना में ही दिया था। जहाँ इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।रिपोर्ट आने के बाद इन्हें गुना के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था परंतु इन्हें कोई आराम नही मिला। उसके बाद इन्हें गुना से मेडीकल कॉलेज शिवपुरी रैफर किया गया था।

मृतक के बेटे मनीष पंत ने बताया है कि इनकी हालात में कोई सुधार नही हुआ जिसके इन्हें बेंटिलेटर पर रखा गया था। आज सुबह इनकी दर्दनाक मौत हो गई। वही शिवपुरी के पुरानी शिवपुरी में रहने वाली कमला उर्फ कमलेश ओझा उम्र 63 साल की मौत ग्वालियर के ज्यारोग्य अस्पताल में बीते रोज हो गई थी।

कमलेश ओझा का कोविड 19 का टेस्ट कराया गया था जिसकी जांच कल देर रात आई जो पॉजीटिव थी। बताया जा रहा हैं कि कमलेश को उल्टी हो रही थी इस कारण दस दिन पूर्व उसे शिवपुरी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। कमलेश की तबीयत में सुधार था लेकिन बोलने में दिक्कत आ रही थी। इस कारण उसे एमआरआई कराने ग्वालियर में भेजा गया था।

जहां उसे ईलाज के लिए ग्वालियर के ज्यारोग्य अस्पताल में भर्ती करया गया और उसकी कोविड 19 का सैंपल लिया था। ग्वालियर में 3 दिन पहले भर्ती कराया गया था। जहां उसकी बीते रोज मौत हो गई लेकिन कमलेश का कोविड 19 का सैंपल कल रात पॉजीटिव आया हैं। जब तक जांच रिर्पोट नही आई थी जब तक कमलेश की डेड बॉडी प्रशासन ने परिजनो को नही सौपी थी,लेकिन अब कमलेश का दाह संस्कार ग्वालियर में ही किया जाऐगा।

इनका कहना है
हा आज गुना से रैफर होकर आए एक मरीज की सुबह मौत हो गई है। इन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। जिसके चलते इन्हें आईसीयू में रखा गया था। परंतु इनकी हालात में कोई सुधार नही हुआ तो इन्हें रात्रि से बेंटिलेटर पर ले लिया था। पर आज सुबह 5:30 पर इनकी मौत हो गई है।
डॉ केवी वर्मा,प्रभारी आइसोलेशन वार्ड शिवपुरी


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3gNcKWO