ग्वालियर में कोचिंग का बोर्ड टांग रहे 2 छात्र बुरी तरह झुलसे, मौत / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोचिंग का बोर्ड लगा रहे दो छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के दाने वाले बाबा मंदिर के पास की है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए छात्र मौके पर ही बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई।  

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के दाने वाले बाबा मंदिर के पास रहने वाला अयान मोहम्मद गौरी (19) पुत्र इनायत मोहम्मद गौरी और आदित्यपुरम निवासी तालिक मोहम्मद गौरी पुत्र सलीम मोहम्मद गौरी के साथ गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे कोचिंग का बोर्ड लगा रहा था। 

बोर्ड लगाते समय उन्होंने जैसे ही ऊपर किया, ऊपर से निकल रही हाईटेंशल लाइन की चपेट में बोर्ड आया और दोनों ही उसकी चपेट में आ गए। कुछ देर में ही वे बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर शवों को पीएम हाउस भेज दिया।

कोचिंग का बोर्ड लगा रहे दो छात्रों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मर्ग कायम कर शवों को पीएम हाउस भेज दिया। 
दीप सिंह सेंगर, टीआई गोला का

20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा
भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2QdtmeE