आज 16 पॉजीटिव: सबसे ज्यादा सदरबाजार और महल कॉलोनी में / Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना का ब्लास्ट लगातार जारी है। आज शिवपुरी मेडीकल से जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें 16 पॉजीटिव मामले सामने आए है। इन 16 मामलों के सामने आने के बाद अब शिवपुरी में कोरोना पॉजीटिव का आंकडा 652 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही शिवपुरी में ट्रूनेट से पॉजीटिव आई शिवपुरी की एक शिक्षिका की भी आज कोरोना से मौत हो गई है। अब शिवपुरी स्वास्थ विभाग के हिसाब से 5वीं और शिवपुरी में कोरोना से 9 वीं मौत हो गई है।

आज जो पॉजीटिव सामने आए हैै उसमें 
आयुष पुत्र शीतल प्रसाद जैन, उम्र 21 साल निवासी सदरबाजार, 
याशी पुत्र शीतल प्रकाश 20 साल निवासी सदर बाजार
शीलत पुत्र कैलाश नारायाण 48 साल निवासी सदरबाजार, 
आर्जव जैन पुत्र राजेश उम्र 15 साल निवासी सदरबाजार,
गोपाल पुत्र मदनमोहन 49 साल निवासी निवासी सदरबाजार,
प्रपुल्ल पुत्र प्रभात जैन उम्र 7 साल निवासी महल कॉलोनी, 
भास्कर पुत्र ब्रजराज शरण विंदल 39 निवासी महल कॉलोनी,

नागेन्द्र पुत्र संभु 51 आईटीव्हीपी,
जिनेश पुत्र गंगधीन 31 साल,आईटीव्हीपी,
मनीष महेन्द्र 32 साल
महेश भगवत सिंह 23 साल आईटीव्हीपी,
मोहित पुत्र सुरेन्द्र आईटीव्हीपी,
सचिन सील कुमार साल 21 साल आईटीव्हीपी,
चद्रभान सुरेन्द्र कुमार उम्र 26 साल आईटीव्हीपी,
सचिन पुत्र दिनेश 25 साल आईटीव्हीपी,
दीपक राजेन्द्र सिंह 20 साल आईटीव्हीपी शिवपुरी सामने आए है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3j08sME