जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 65 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1547 पहुँच गई है।
बीते चौबीस घण्टे के दौरान 62 वर्षीय एक मरीज की हुई मृत्यु को मिलाकर कोरोना से अभी तक 33 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 428 हो गये हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज मंगलवार को 95 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
जबलपुर कल सोमवार 90 व्यक्तियों को कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया था। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 52 नये मरीज सामने आये हैं। जबलपुर में आज डिस्चार्ज हुये 95 व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1086 हो गई है।
04 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2DD4zO4