15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं / MP NEWS

Announcements of CM Shivraj Singh Chauhan, 15 August 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में परेड की सलामी ली एवं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। 

मध्यप्रदेश में धार्मिक पर्यटन के लिए नए प्रोजेक्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “हम राम गमन पथ, रामायण सर्किट का विकास करेंगे, अमरकंटक सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, मां नर्मदा परिक्रमा भी विकसित करेंगे। इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे रोजगार भी पैदा होंगे।” उन्होंने कहा कि राम गमन पथ को दोबारा से देखेंगे। रामगमन पथ के निर्माण का प्रस्ताव चित्रकूट में है। 

नर्मदा एक्सप्रेस वे की घोषणा, नर्मदा नदी के किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर

मुख्यमंत्री ने कहा- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। इसके विकास के लिए हम प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस-वे विकसित करेंगे। इसके साथ औद्योगिक क्लस्टर भी बनाए जाएंगे, जहां पर निवेश आएगा। इसका विकास चंबल प्रोग्रेस-वे की तर्ज पर ही किया जाएगा। ये राज्य के लिए समृद्धि के मार्ग होंगे। उन्होंने कहा कि चंबल प्रोग्रेस-वे मध्यप्रदेश के लिए वरदान सिद्ध होगा। मुरैना, भिंड, श्योपुर जिले से होकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा तक यह नया प्रोग्रेस बनेगा। 

मध्यप्रदेश में फिर शुरू होगी लाडली लक्ष्मी योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सरकारी कार्यों में शुभारंभ के मौके पर लड़कियों को सम्मानित करने के लिए 'कन्या पूजा' की शुरुआत की थी। अब हम लाड़ली लक्ष्मी योजना को फिर से नए सिरे से शुरू करेंगे। बेटियों की पूजा करके ही कोई भी शासकीय कार्यक्रम अब शुरू होगा। महिला सशक्तिकरण में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

टॉपर स्कूल लैपटॉप योजना फिर से शुरू

हम मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना पुनः शुरू कर रहे हैं। युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर देने का कार्य भी हो रहा है। स्टार्ट अप्स को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आप रोजगार लेने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनेंगे।

15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3ayCqUX