कोरोना बुलेटिन: मेडीकल कॉलेज की रिपोर्ट में 11 पॉजीटिव, मलेरिया प्रभारी लालजू शाक्य भी पॉजीटिव / Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कल जिले में 53 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए थे। इसी के साथ आज शिवपुरी मेडीकल कॉलेज से जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें आज 11 पॉजीटिव सामने आए है। आज जो रिपोर्ट में आए है उसमें लॉकडाउन के दौरान अपना सबकुछ सरकार को दान देने के एक वीडियों वायरल होने के बाद चर्चा में आए मलेरिया टीम प्रभारी लालजू शाक्य भी कोरोना पॉजीटिव आए है।

आज जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें लालजू शाक्य पुत्र एसआर शाक्य सीएमएचओं कार्यालय शिवपुरी,मनोल पुत्र स्वामीलाल,कुलदीप वर्मा पुत्र गोरीशंकर,जितेन्द्र पुत्र कल्याण महदेले पॉजीटिव आए है। इसके साथ ही अरविंद रहारा पुत्र चिरौंजीलाल रहारा,देवेन्द्र पुत्र रामस्वरूप,अभिलाष पुत्र मदन मोहन श्रीवास्तव,विनोद कुमार पुत्र रामाराम,दुर्गेश रावत पुत्र मनोज रावत,मोनिका शाक्य मनीष शाक्य,लक्ष्मी राठौर मुरारी राठौर पॉजीटिव आए है। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3l7FwUF