शिवपुरी। जिले के अमोला थाने के अंतर्गत आने वो सलैया गांव में ढावे के पास खडे एक डंपर में एक कार पीछे से आकर घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई एंव कार में बैठे पति-पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्है अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करया गया।
जानकारी के अनुसार झांसी फोरलेन पर स्थित सलैया गांव में एक ढाबे पर मंगलवार की देर शाम एक डंपर सडक के किनारे खडा था। तभी अचानक एक कार ढावे पर खडे इस डंपर में पीछे से घुस गई। बताया जा रहा हैं कि इस में बैठे लोग भोपाल से कानपुर जा रहे थे।
इस हादसा इतना गंभीर था कि इसमें प्रखर नामक युवक की मौत हो गई है। जबकि प्रतीक (28) पुत्र प्रद्युम्न सिंह वर्मा निवासी नागर लाल बंगला कानपुर और उनकी पत्नी शिवानी (25) की हालत गंभीर हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/317ybwo