नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मंडला जिले के सभी ब्लॉकों में, ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में अनुविभागीय दंडाधिकारी/ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है और उसके बाद लागू एनपीएस योजना में 500 से ₹1000 के पेंशन पर बुढ़ापे में जीवन यापन करना असंभव होगा। इसलिए ज्ञापन में दो प्रमुख मांगों का उल्लेख किया गया है, पहली मध्य प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा दूसरी मांग मध्य प्रदेश के मृतक शासकीय सेवकों के परिवार को केंद्र के समान परिवार पेंशन बहाल की जाए। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश के आह्वान पर प्रदेश भर के कर्मचारी द्वारा प्रदेश के सभी 10 संभागों, 52 जिलों, 573 तहसीलों, 313 ब्लॉकों, 230 विधायकों, 29 लोकसभा सांसदों एवं 10 राज्यसभा सांसदों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने संबंधी ज्ञापन सौंपकर विधायक, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों से पुरानी पेंशन बहाल करने संबंधी समर्थन पत्र प्राप्त किया गया। जिन्हें एकत्रित कर प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव को सौंपा जाएगा।
जिला मुख्यालय मंडला में एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिगौंर के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, प्रकाश सिंगौर, ब्लाक अध्यक्ष सुनील नामदेव, संजीव दुबे, भजन गवले, ओंकार सिंह थान सिंह सिंगरौरे, अरविंद सिंगौर, विपिन अग्रवाल, शिव शंकर पांडे, अनिल सिंगौर ने राज्यसभा सांसद संपतिया उइके को ज्ञापन सौंपा।
इसी तरह नैनपुर में ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चंदेला, प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, नंदकिशोर कटारे, नफीस खान, मनीष कटकवार, उमाशंकर तिवारी, अमित वासनिक, अनुपमा तिवारी, तारामणि राव, शकीला बानो, सुरेश कुंजाम, वाई के एडे, रेवा भलावी, राजेश पांडेय, सैफ कुरेशी, डीलन क्षीरसागर, महेश तिवारी, उज्जवल बढिये, दया कुलेश, दर्शन गोस्वामी, संजीत कटारे, मोदक मछीरके द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी नैनपुर शिवाली सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बीजाडांडी में ब्लॉक अध्यक्ष विवेक मिश्रा, गंगाराम यादव, उमाशंकर, महेंद्र झारिया, लोक सिंह मरावी, रूपलाल करियाम, संजय रजक, कृष्ण कुमार आर्मो ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
मोहगांव में ब्लॉक अध्यक्ष लोक सिंह पदम के नेतृत्व में तानसिंह तिलगाम, अमर लाल तेकाम द्वारा नायब तहसीलदार वर्षा झारिया को ज्ञापन सौंपा गया।
नारायणगंज में ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश मरावी के नेतृत्व में उमेश यादव, जयदेव मार्को, अजय मरावी, अंग्रेज सिंह उईके, सुभाष साहू, विनय सोनी, धर्मपाल परते, लवीना मार्को द्वारा तहसीलदार देवी प्रसाद चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा। गया।
निवास में ब्लाक अध्यक्ष अनुराग जैन के नेतृत्व में राजकुमार रजक, प्रेम किशोर तिवारी, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मुकेश जैन, कमलेश भवेदी, शंकर विश्वकर्मा, अनिल पटैल, देवेन्द्र मरकाम , आदि के द्वारा एस.डी.एम निवास पुष्पेन्द्र अहाके को ज्ञापन सौंपा गया।
बिछिया में ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार बघेल एवं शरद शिवरात्रि द्वारा तहसीलदार बिछिया कमल चन्द्र सिंहसार को ज्ञापन सौंपा गया।