SP से बोला युवक: मुझे मेरी पत्नि वापस दिलाओ,100 दिन हो गए उसे बिना देखे

शिवपुरी।सास-ससुर ने मेरी पत्नी को बरगला दिया । पूरे 100 दिन हो गए उसका मुंह देखे हुए,मुझे मेरी पत्नी वापस दिलाओ । यह बात मंगलवार को पत्नी के घर न लौटने से परेशान युवक रामसेवक शाक्य ने एसपी राजेश चंदेल को आवेदन देकर कही।

35 वर्षीय रामसेवक ने बताया पांच साल पहले मेरी शादी ग्वालियर के भितरवार तहसील के रिछारीकलां गांव की रहने वाली गीता शाक्य पुत्री वंशी शाक्य के साथ हुई थी । शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक रहा। हमारी एक बेटी भी है जो 1 साल 10 माह की है ।

अचानक पता नहीं ,पत्नी को क्या हुआ कि वह रोज झगड़ा करने लगी। हमने ससुराल फोन कर बताया कि आप ही इसे आकर समझा दो। ससुराल से हमारा साला आया और 22 मार्च को वह मेरी पत्नी और बेटी लाडो को लेकर चला गया। हमने सोचा पत्नी को ससुराल में समझाया जाएगा।

कुछ दिन बाद उसे लेने पहुंचा तो हमें वहां से भगा दिया । आज पूरे 100 दिन हो गए हैं,पत्नी और बच्ची का मुंह नहीं देखा।इसलिए मुझे मेरी पत्नी को वापस दिलवा दो । उसे थाने में बुलवाकर मेरा समझौता करा दो । युवक के आवेदन पर एसपी ने थाना प्रभारी को आवेदन मार्क कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।                         


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2D0NBcx