SLR से महिला चपरासी प्रताडित: जिला अस्पताल के ICU में भर्ती / Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी भू-अभिलेख कार्यालय में पदस्थ स्थाई कर्मी की गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। कमला नरवरिया को जिला अस्पताल शिवपुरी के आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं। कमला का कहना है कि उसे वेतन नहीं दी है। उसे एएसएलआर द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

वही एएसएलआर राकेश कुमार का कहना है कि कई दिन गैर हाजिर रहने से वेतन कट गई। पूरा वेतन नहीं मिलने से वह गलत आरोप लगा रही है। कमला 20 मार्च से गैर हाजिर चल रही थी। 1 मई को ऑफिस में आई। मार्च और अप्रैल का वेतन जारी कर दिया था। 1 मई के बाद फिर गायब हो गई और 15-16 दिन बाद ऑफिस लौटी। जून महीने में भी गैर हाजिर रही । गैर हाजिर वाले दिन का वेतन काटकर शेष दिन का वेतन जारी दिया है । प्रभारी एसएलआर द्वारा उसकी घंटी पर ड्यूटी लगाई हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2ObfP6z