बैतूल। खरीफ वर्ष 2020 में उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत जिले के उर्वरक विक्रेताओं/सहकारी समितियों से लिए गए उर्वरकों के नमूने उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर में अमानक स्तर के पाए गए हैं।
पंजीयन प्राधिकारी तथा उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केपी भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल कृषि सेवा केन्द्र आमला से लिए गए कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड की उर्वरक सिंगल सुपर फास्फेट 16 प्रतिशत् पाउडर का लॉट नंबर पी-001 एवं दानेदार का लॉट नंबर एएफ-01 तथा विपणन संघ संग्रह केन्द्र रायआमला से लिए गए कृष्णा फास्केम लिमिटेड झाबुआ की उर्वरक सिंगल सुपर फास्फेट 16 प्रतिशत् का लॉट नंबर पीएफएस-03 का नमूना अमानक स्तर का पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 26 की धारा-19 (ए) के अंतर्गत उर्वरकों का विक्रय केन्द्रों में उपलब्ध स्कंध की शेष मात्रा का क्रय-विक्रय जिले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।