कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन / Shivpuri News

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में पदस्थ सफाई कर्मचारियों ने श्याम कोड़े के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि नगर पालिका शिवपुरी के अधिकारी सफाई कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।

कोरोना महामारी के दौर में सफाई कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने में लगे हुए हैं। लेकिन सीएमओ द्वारा न तो उन्हें ड्रेश दी जा रही और न ही ग्लब्स आदि दिए जा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव और पक्षपातपूर्ण व्यवहार भी किया जा रहा है।

सीएमओ ने अपने कुछ चहेते सफाई कर्मचारियों को तो नियमित कर दिया है लेकिन जो सफाई कर्मचारी 15-15 साल से सेवा में हैं, अभी भी उन्हें नियमित नहीं किया गया है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3hjTNuT