शिवपुरी। नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के अनुविभागीय संयोजक पं. विजय तिवारी के पिता पं. छोटेलाल तिवारी का अचानक निधन हो गया। उनके निधन पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। पं. तिवारी बिजली विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी थे। दिवंगत छोटेलाल तिवारी पत्रकार रोहित मिश्रा के फूफा पं. विजय तिवारी के पिता थे। उनके निधन पर ब्राह्मण समाज ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की है।
उनके निधन पर तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, ललित मोहन गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र गोयल, डॉ. अजय खैमरिया, रंजीत गुप्ता, उमेश भारद्वाज,डॉ. मनोज विश्वास, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, अभिषेक शर्मा बट्टे, मनीष शिवहरे तिक्की, रामसेवक गुप्ता, राजकुमार शर्मा राजू, लालू शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, विजय शर्मा बिंदास, सुरेश कुशवाह, रिंकू सेन, धर्मेंद्र बाथम आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3egKREB