लॉकडाउन में घर बैठे बच्चों की प्रतिभा को निखारने लॉयन्स व लॉयन्स साउथ ने आयोजित की निबंध प्रतियोगिता / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। घर बैठे बच्चों की प्रतिभा को किस प्रकार से निखार जाए इसे लेकर समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल व लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यक्रम की कन्वेनर श्रीमती रूचि जैन के निर्देशन में वर्तमान परिवेश के मामले और प्लांटेशन को लेकर ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें दिए गए विषयों को लेकर बच्चों ने अपने बुद्धि विवेक का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक निबंध लिखे और निर्णायकों को निर्णय करने में काफी प्रभावित किया। इस दौरान बच्चों ने अपने लिखे हुए निबंध का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला।

इस प्रतियोगिता संयोजिका व निर्णायकों में प्रथम श्रेणी निर्णायक श्रीमती नीलू जैन, श्रीमती रूचि सांखला व द्वितीय कैटेगिरी की निर्णायक श्रीमती नीलम अरोरा श्रीमती कोमल राणा मौजूद रही जिन्होंने ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता को संपन्न कराया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम श्रेणी 8 से 13 वर्ष के बच्चों में प्रथम स्थान माही जैन व लब्धी जैन रहे, द्वितीय स्थान रिधिमा भार्गव, साल्वी गुप्ता व तृतीय स्थान अनुकल्प जैन, अनमोल जैन, काव्या गुप्ता ने प्राप्त किया।

इसके साथ ही द्वितीय श्रेणी में प्रथम स्थान ईशु गुप्ता ने, द्वितीय स्थान वैभवी अग्रवाल व विधि अग्रवाल ने जबकि तृतीय स्थान रोहित्सव जैन, आदित्य अग्रवाल व अजय सेन ने प्राप्त किया। इसके अलावा सांत्वना पुरूस्कार आकांक्ष जैन को प्रदान किया गया। विजयी प्रतिभागियों को लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के द्वारा ढेरो बधाईयां दी गई व उज्जवल भविष्य की कामना की। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/32VeKZg