शिवपुरी। आमोलपठा गांव में 27 साल के युवक ने गृह कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। पंकज उम्र 27 साल पुत्र उत्तम सोनी निवासी आमोलपठा ने मंगलवार की सुबह 10 बजे कमरे में फांसी लगा ली।
घटना के वक्त पत्नी कंचन सोनी सब्जी लेने गई थी।घर पर तीन साल की बेटी और तीन महीने का बेटा था । पंकज सोनी ने पंखे से फंदा बनाया और फांसी पर झूल गया ।बताया जा रहा है कि बंटवारे को लेकर परिवार में अक्सर मुंहवाद की स्थिति बनी रहती थी।आत्महत्या के पीछे गृह कलह माना जा रहा हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3ful5ON